आदिल अज़ीम ने की जन्म प्रमाण पत्र प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग
रांची, 12 अगस्त (हि.स.)। रांची जिला परिषद आदिल अज़ीम ने मंगलवार को चान्हो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) वरुण कुमार से मुलाकात की। उन्‍होंने बीडीओ से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की। आदिल अज़ीम न
बीडीओ से बात करते जिला परिषद समेत अन्य


रांची, 12 अगस्त (हि.स.)। रांची जिला परिषद आदिल अज़ीम ने मंगलवार को चान्हो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) वरुण कुमार से मुलाकात की। उन्‍होंने बीडीओ से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की।

आदिल अज़ीम ने कहा कि वर्तमान में जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए लोगों को कई बार लंबी प्रक्रिया, आवश्यक कागजातों की कमी और बार-बार कार्यालय चक्कर जैसी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। इस कारण ग्रामीणों को समय और आर्थिक दोनों तरह का नुकसान झेलना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अनावश्यक भागदौड़ का सामना न करना पड़े। इसे ध्यान देने की आवश्यकता है।

वहीं मौके पर बीडीओ वरुण कुमार ने भरोसा दिलाया कि आगे से किसी को भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में अनावश्यक कठिनाइयां नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि आवेदक के पास ऐसा कोई प्रमाणपत्र है जिसमें जन्मतिथि स्पष्ट रूप से दर्ज है, तो प्रमाण पत्र निर्गत करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जिन लोगों के पास जन्म का कोई दस्तावेज़ नहीं है, वे अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका से प्रमाणित कराकर आवेदन कर सकते हैं।

इस अवसर पर मंजर अकील, इम्तियाज आलम, मो अबरार, हाजी अब्दाल, मो हाशिम सहित सोंस, बालसोकरा सहित अन्य क्षेत्रों के आमजन मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar