अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित
कठुआ 12 अगस्त (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन के रेड रिबन क्लब ने कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जिसमें कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों में विकसित भारत युवा राजदूत, युवा कनेक्ट कार्यक्रम विषय पर इंट्रा-कॉलेज समूह चर्चा, नशीले पदार्थों के
Various activities organized on International Youth Day


कठुआ 12 अगस्त (हि.स.)। जीडीसी मढ़हीन के रेड रिबन क्लब ने कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जिसमें कई गतिविधियां आयोजित की गईं।

इन गतिविधियों में विकसित भारत युवा राजदूत, युवा कनेक्ट कार्यक्रम विषय पर इंट्रा-कॉलेज समूह चर्चा, नशीले पदार्थों के खिलाफ संवेदनशीलता अभियान, एचआईवी/एड्स विषय पर जागरूकता कार्यक्रम, जेएंडके मुक्त एचआईवी/एड्स पर बहस और सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को श्रद्धांजलि, संगोष्ठी, और शपथ शामिल था। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के संरक्षण और मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब के सदस्यों डॉ मुनीषा देवी और प्रोफेसर मनु सैनी की देखरेख में किया गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया