मेन रोड सहित कई इलाकों में 13 को तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली
रांची, 12 अगस्त (हि.स.)। राजधानी रांची में पॉलीटेक्निक पावर सब स्टेशन में बुधवार को पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार में सामान्य मरम्मति का कार्य किया जाएगा। इसके चलते विद्युत शक्ति उपकेंद्र-पॉलिटेक्निक से निकलने वाले 11 केवी बसारटोली फीडर, 11 केवी
बिजली की फाइल फोटो


रांची, 12 अगस्त (हि.स.)। राजधानी रांची में पॉलीटेक्निक पावर सब स्टेशन में बुधवार को पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार में सामान्य मरम्मति का कार्य किया जाएगा। इसके चलते विद्युत शक्ति उपकेंद्र-पॉलिटेक्निक से निकलने वाले 11 केवी बसारटोली फीडर, 11 केवी मेन रोड फीडर, 11 केवी चर्च रोड फीडर, 11 केवी सुजाता फीडर और 11 केवी पत्थलकुदवा फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी।

इस दौरान मेन रोड, सुजाता क्षेत्र, कर्बला चौक, गोस्सनर कॉलेज, सीरम टोली, फातुल्लाह रोड, रेडिसन ब्लू, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी मंगलवार को बिजली विभाग ने दी। विभाग ने इससे संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य को उक्त समय से पूर्व कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak