सोया रहा शख्स, चोरों ने कर ली लाखों के जेवर की चोरी
रामगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के छत्तरमांडू के लुगू स्थान पर एक घर में बेखबर सोये रहे शख्स के घर को चोरों ने खाली कर दी। इस संबंध में भुक्तभोगी कोस्टो ठाकुर ने थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि घर सभी सदस्य रक्षाब
रामगढ़ थाना


रामगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र के छत्तरमांडू के लुगू स्थान पर एक घर में बेखबर सोये रहे शख्स के घर को चोरों ने खाली कर दी। इस संबंध में भुक्तभोगी कोस्टो ठाकुर ने थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि घर सभी सदस्य रक्षाबंधन को लेकर हैसला स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। सुबह लगभग 11.30 बजे मैं सोने चला गया। जब अहले सुबह करीब चार बजे मेरा नींद खुला तो मेरे रूम का दरवाजा लॉक था। इसकी जानकारी मैंने फोन के माध्यम से अपने भतीजे राज ठाकुर को दिया और वहां पहुंच कर रुम खोला। लेकिन चोरों ने अन्य रुम का अलमीरा तोड़ कर करीब 40 हजार नकद, दो सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का मांग टीका, एक सोने का नथिया, एक सोने का झुमका, सोने की चेन, दो चांदी का पायल सहित अन्य दस्तावेज गायब पाया। मामले में पुलिस ने कांड संख्या 217/25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश