एसएसपी डोडा ने स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की
डोडा, 12 अगस्त (हि.स.)। एसएसपी डोडा संदीप मेहता (जेकेपीएस) ने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ), डोडा से एक वर्चुअल सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले के सभी पर्यवेक्षी अधिकारियों, थाना प्रभा
एसएसपी डोडा ने स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की


डोडा, 12 अगस्त (हि.स.)। एसएसपी डोडा संदीप मेहता (जेकेपीएस) ने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ), डोडा से एक वर्चुअल सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले के सभी पर्यवेक्षी अधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। डोडा में तैनात अधिकारी व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय समारोह के लिए सुरक्षा तैयारियों का आकलन और सुदृढ़ीकरण करना था।

सत्र के दौरान एसएसपी मेहता ने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य पर एक व्यापक जानकारी प्रदान की और सभी उत्तरदायित्व क्षेत्रों (एओआर) में सतर्कता और सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए, विशेष रूप से धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों, स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थलों, पैदल गश्त बढ़ाने और लंबी दूरी व छोटी दूरी के गश्ती दल (एलआरपी/एसआरपी) की तैनाती, रणनीतिक स्थानों पर आकस्मिक नाके लगाने, असामाजिक या शरारती तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रभावी क्षेत्र नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने, देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और स्वतंत्रता दिवस से पहले जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में अधिकारियों के बीच विचारों और सुझावों का सक्रिय आदान-प्रदान हुआ। विभिन्न सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA