रेड रिबन क्लब ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ग्रामीणों को एचआईवी/एड्स के प्रति किया जागरूक
जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कैनाल रोड, जम्मू के रेड रिबन क्लब ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में अपनाए गए गांव लोअर बन सुल्तान में सामुदायिक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय क
रेड रिबन क्लब ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ग्रामीणों को एचआईवी/एड्स के प्रति किया जागरूक


जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कैनाल रोड, जम्मू के रेड रिबन क्लब ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में अपनाए गए गांव लोअर बन सुल्तान में सामुदायिक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को एचआईवी/एड्स, उसके बचाव, आवश्यक सावधानियों और उपलब्ध उपचार के बारे में जागरूक करना था। कॉलेज के विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए संवादात्मक सत्रों, चर्चाओं और जानकारीपूर्ण सामग्री के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षित किया। उनकी उत्साही भागीदारी ने युवाओं की नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रदर्शित किया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ज्योति परिहार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें ऐसे सार्थक जनसेवा कार्यक्रमों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं की भागीदारी को एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण बताया। यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब की संयोजक प्रो. रूपा कुमारी और सदस्य डॉ. शुभ्रा जम्वाल के मार्गदर्शन और सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस पहल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हुए कॉलेज की सामुदायिक सेवा और युवा सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा