साहिल हत्याकांड मामले में पुलिस ने पूर्व पार्षद असलम को लिया हिरासत में
रांची, 12 अगस्त (हि.स.)। हिंदपीढ़ी इलाके में हुए साहिल हत्याकांड मामले में पुलिस ने पूर्व पार्षद असलम को हिरासत में ले लिया है। असलम को मंगलवार को ही एक अन्य मामले में जमानत मिली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय
फाइल फोटो असलम


रांची, 12 अगस्त (हि.स.)। हिंदपीढ़ी इलाके में हुए साहिल हत्याकांड मामले में पुलिस ने पूर्व पार्षद असलम को हिरासत में ले लिया है। असलम को मंगलवार को ही एक अन्य मामले में जमानत मिली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि असलम को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

गत रविवार को हिंदपीढ़ी के भट्टी चौक के पास साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पूर्व पार्षद असलम के दफ्तर और अरमान के घर में तोड़फोड़ की थी। साहिल की मां ने इस हत्याकांड के लिए पूर्व पार्षद असलम और उनके भाई आसिफ पर आरोप लगाया था। वहीं उन्होंने बताया कि अरमान नाम के युवक ने साहिल को फोन करके भट्टी चौक पर बुलाया था और उसी ने गोली मारी थी। इस मामले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कुछ समय पहले अप्पू उर्फ इरशाद पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सरेंडर किया था। 22 जनवरी 2025 को असलम ने अपने भाई आसिफ, दिलावर उर्फ मुन्ना, राजू और 8-10 अज्ञात युवकों के साथ मिलकर अप्पू पर हमला किया था।

यह घटना तब हुई, जब अप्पू ने असलम के भाई आसिफ द्वारा एक लड़की के साथ की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया था। इस मामले में पीड़ित अप्पू के पिता मोहम्मद कलीम ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे