प्रो पंजा लीगः युवराज-सुहैल की नोकझोंक से बढ़ा रोमांच, मजाहिर सैदु का 0.13 सेकंड में पिन कर रिकॉर्ड बराबरी
ग्वालियर, 12 अगस्त (हि.स.)। प्रो पंजा लीग सीजन-2 के आठवें दिन अंडरकार्ड से लेकर मेन कार्ड तक रोमांचक मुकाबले हुए। जयपुर वीर्स ने एमपी हथौदास को 18-14 से हराया, वहीं शेर-ए-लुधियाना ने मुंबई मसल पर 22-4 की धमाकेदार जीत दर्ज की। दिन का सबसे सनसनीखेज पल
प्रो पंजा लीग 2025


ग्वालियर, 12 अगस्त (हि.स.)। प्रो पंजा लीग सीजन-2 के आठवें दिन अंडरकार्ड से लेकर मेन कार्ड तक रोमांचक मुकाबले हुए। जयपुर वीर्स ने एमपी हथौदास को 18-14 से हराया, वहीं शेर-ए-लुधियाना ने मुंबई मसल पर 22-4 की धमाकेदार जीत दर्ज की।

दिन का सबसे सनसनीखेज पल मेन कार्ड के 100+ किग्रा वर्ग में आया, जब जयपुर वीर्स के मजाहिर सैदु ने एमपी हथौदास के तुषार अवस्थी को केवल 0.13 सेकंड में पिन कर दिया। यह समय लीग के सबसे तेज पिन के रिकॉर्ड की बराबरी है, जो पहले किराक हैदराबाद के सतनाम सिंह के नाम था। इस जीत के साथ मज़ाहिर और सतनाम संयुक्त रूप से ‘बुलेट बादशाहों का बादशाह’ की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए।

अंडरकार्ड मुकाबलों में जयपुर वीर्स के सूरज सल्होत्रा और एमपी हथौदास की एइरी क्मेनलैंग शाबोंग ने अपनी-अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। वहीं, मुंबई मसल और शेर-ए-लुधियाना की भिड़ंत में अनिल शर्मा, सानु जॉय और सेनबी ने लुधियाना की ओर से लगातार अंक बटोरे।

मेन कार्ड फिक्सचर-1 में जयपुर वीर्स ने शुरुआती दो वर्गों 100+ किग्रा और 60 किग्रा में एकतरफ़ा जीत दर्ज कर बढ़त बनाई। हालांकि, 100 किग्रा वर्ग में एमपी हथौदास के शाजू औ ने 10-0 से जीतकर स्कोर अंतर घटाया, लेकिन अंततः मैच जयपुर वीर्स के पक्ष में समाप्त हुआ।

मेन कार्ड फिक्सचर-2 में 100+ किग्रा वर्ग ने दर्शकों की धड़कनें तेज कर दीं। मुंबई मसल के युवराज वर्मा और शेर-ए-लुधियाना के सुहैल खान के बीच मुकाबला गरमागरम नोकझोंक के चलते लगभग हाथापाई में बदल गया। पहला राउंड हारने के बाद युवराज ने दूसरे राउंड में ताकतवर टॉपरोल से वापसी की। सुहैल ने रिव्यू लेकर मैच का रुख बदलने की कोशिश की, जो असफल रही और माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। अंततः युवराज ने 3-1 से जीत दर्ज की और ‘प्लेयर ऑफ द डे’ चुने गए।

इसके बाद 90 किग्रा वर्ग में तौहीद शेख ने मुंबई मसल के अर्पण कर को 10-0 से हराया, और चैलेंजर राउंड में मात्र 0.2 सेकंड में पिन कर अतिरिक्त पांच अंक जुटाए। 80 किग्रा वर्ग में हरकोमल गिल ने 5-0 से जीतकर शेर-ए-लुधियाना को 22-4 की बड़ी जीत दिलाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय