Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ जिले का नेमरा गांव पिछले आठ दिनों से पूरे झारखंड के लिए केंद्र बिंदु बना हुआ है। झारखंड राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने देश भर से कई नेता यहां पहुंचे रहे हैं। अब तक जितने भी दिग्गज नेताओं का काफिला नेमरा पहुंचा है, वे सभी सड़क मार्ग से पहुंचे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सड़क मार्ग से ही नेमरा पहुंचे थे। लेकिन ब्रह्मभोज के दिन आने वाले वीवीआईपी का हेलीकॉप्टर सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर के सामने ही उतरेगा। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का ब्रह्मभोज 16 अगस्त को निर्धारित है। इस दिन लगभग पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा देश के कोने-कोने से कई वीवीआईपी यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर के समीप ही चार हेलीपैड बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के घर के सामने मंगलवार को एक हेलीपैड बन कर तैयार हो गया। इस हेलीपैड पर ट्रायल के लिए हेलीकॉप्टर भी लैंड कराया गया है। उसकी ढलाई और रंग रोगन का कार्य भी पूरा हो चुका है।
बन रहे तीन और हेलीपैड
मुख्यमंत्री के आवास के पास तीन और हेलीपैड भी बनाया जा रहा है, जिसपर काम चल रहा है। दिशोम गुरु के श्राद्धकर्म को लेकर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी खनन विभाग के निदेशक राहुल सिंह को सौंपी गई है। वहीं मुख्यमंत्री के पैतृक आवास के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नौ आईपीएस और 40 डीएसपी के जिम्मे श्राद्ध कर्म की सुरक्षा की कमान
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम पर पूरे झारखंड से बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए झारखंड पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर नौ सीनियर आईपीएस अधिकारियों को 14 से 16 अगस्त तक रामगढ़ में तैनात किया गया है। इसे लेकर श्राद्धकर्म की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सभी अधिकारियों के साथ एक ट्रायल भी किया। तीन दिनों तक नेमरा में होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा में प्रियदर्शी आलोक (रेल डीआईजी), किशोर कौशल (जैप 7 कमांडेंट), अंजनी अंजन (एसपी, जेपीए), एचपी जनार्दनन (एसपी, स्पेशल ब्रांच), आशुतोष शेखर (एसपी, पीटीसी), एहतेशाम वकारिब (एसपी), सौरभ (जैप 1 कमांडेंट), अजय सिन्हा (एसपी, आईटीएस) और मनोज स्वर्गीयरी (एसपी) शामिल हैं। इनके अलावा डीएसपी स्तर के 40 अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। इन अधिकारियों को 12 अगस्त से 17 अगस्त तक की जिम्मेदारी दी गयी है। इन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों से लाकर यहां तैनात किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश