Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर जम्मू के डोगरा चौक में अक्षय कुमार के उत्साही प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो अभिनेता की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतज़ार करते रहे।
शहर और जम्मू-कश्मीर के बाहर से आए पुरुष, महिलाएं और बच्चे सहित प्रशंसक अभिनेता के डोगरा चौक स्थित कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम के उद्घाटन के लिए उनके आगमन की प्रतीक्षा में जमा हुए थे।
अक्षय कुमार जिनकी आगामी फिल्म जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है, ने जम्मू के लोगों को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।
अभिनेता ने मंच पर पहुँचते ही जय माता दी कहा और घोषणा की कि वह समय पर पहुँच गए हैं और किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कल्याण ज्वैलर्स के भव्य फ्लैगशिप शोरूम के उद्घाटन के लिए आज यहाँ आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।
अभिनेता ने प्रशंसकों के आई लव यू के नारों का जवाब दिया और खंड मीठे लोग डोगरे भी दोहराया।
एक प्रशंसक ने अभिनेता को बताया कि वह पुणे से इतनी दूर आई है क्योंकि उसे पता चला है कि अभिनेता उससे मिलने उसके जन्मस्थान आ रहे हैं क्योंकि वह पहले भी ऐसी ही असफल कोशिशें कर चुकी है। अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें पुणे में उनसे न मिल पाने का दुख है।
एक प्रशंसक द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना को दिए गए उनके संदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि हमारा देश क्या कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह