Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। फिक्की एफएलओ जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख (जेकेएल) ने तीन दिवसीय स्टेम (विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित) वर्कशॉप सीरीज़ का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य युवा छात्राओं को इन क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस पहल का नेतृत्व पूर्व चेयरपर्सन एवं नेशनल इनिशिएटिव हेड (पार्टनरशिप एंड कोलैबोरेशन) वरुणा आनंद ने किया। उनके साथ सचिव नंदिता बजाज ने वर्तमान चेयरपर्सन आरती चौधरी का प्रतिनिधित्व किया। पहला सत्र जम्मू के केसी पब्लिक स्कूल और जीडी गोयनका स्कूल में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
वरुणा आनंद ने बताया कि आने वाले दिनों में टीम मॉडल अकादमी, हेरिटेज स्कूल, जेके पब्लिक स्कूल और जोधामल पब्लिक स्कूल का दौरा करेगी, जहां सैकड़ों विद्यार्थियों को इंटरैक्टिव स्टेम गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। आरती चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि वर्कशॉप्स का संचालन दिल्ली से आए विशेषज्ञ काउंसलर्स और केवीके जम्मू की डॉ. पूनम अब्रोल कर रही हैं, जो स्टेम विषयों को अधिक रोचक और सुलभ बनाने के लिए नवीन एवं प्रायोगिक शिक्षण विधियां अपना रही हैं। उन्होंने बताया कि यह पहल विशेष रूप से छात्राओं को रूढ़ियों को तोड़ने और विज्ञान-तकनीक के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा एवं करियर अपनाने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित है।
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है और माननीय प्रधानमंत्री के उस विज़न से मेल खाती है, जिसमें स्टेम क्षेत्रों में बेटियों की भागीदारी बढ़ाने की बात कही गई है। छह प्रमुख स्कूलों को कवर करते हुए यह कार्यक्रम क्षेत्र में शिक्षा, कौशल विकास और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के साथ-साथ भविष्य की महिला स्टेम नेताओं को तैयार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा