Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वर्णरेखा महिला समिति (एसएमएस) ने पीवीयूएनएल के सहयोग से मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), पतरातू में नेत्र जांच शिविर लगाया।
शिविर में कक्षा 11 वीं और 12 वीं की 113 छात्राओं की आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष रेनू सहगल ने छात्राओं से बात करते हुए उन्हें कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई में सफलता के लिए दृष्टि की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दृष्टि न केवल पढ़ाई में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। विद्यालय की सभी छात्राओं के लिए नेत्र जांच की व्यवस्था की जाएगी, ताकि समय रहते उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का निदान और उपचार संभव हो सके। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं के स्वास्थ्य और शैक्षिक प्रगति को सुदृढ़ करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश