डुंगरी मड़ई दुर्गा पूजा महोत्सव में इसबार भी होगा इलेक्ट्रिक शो : नायक
रांची, 12 अगस्त (हि.स.)। मड़ई दुर्गा पूजा समिति डुंगरी (तुपुदाना) की ओर से मड़ई परिसर में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुकेश नायक ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से इस साल भी पूजा अनुष्ठान भव्य रूप से कराने पर सह
बैठक में शामिल मड़ई समिति के सदस्यगण


रांची, 12 अगस्त (हि.स.)। मड़ई दुर्गा पूजा समिति डुंगरी (तुपुदाना) की ओर से मड़ई परिसर में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुकेश नायक ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से इस साल भी पूजा अनुष्ठान भव्य रूप से कराने पर सहमति बनी। इसके लिए गांव के कई युवाओं को अलग–अलग दायित्व सौंपा गया।

मौके पर समिति के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि पिछली बार जिस तरह इलेक्ट्रिक शो के माध्यम से दुर्गा माता की विभिन्न स्वरूपों को आमजनों के बीच दर्शाया गया था। आमजनों और दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए इस बार भी इलेक्ट्रिक शो कराने का निर्णय लिया गया है। ताकि दूर दराज से आए ग्रामीण इसका आनन्द उठा सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का प्रदर्शन रोमांचक साबित होता है। यह बेहतर कदम है।

मौके पर समिति के महासचिव शिवम कुमार नायक ने कहा कि पंडाल को इस बार और भी भव्य तरीके से बनाया जाएगा। इसमें बेहतर लाइट और साउंड का होना अति आवश्यक है। समिति अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है।

बैठक में विशेष तौर पर कोषाध्यक्ष शशि नायक, डूंगरी पंचायत के मुखिया जीता कच्छप, ग्राम प्रधान सूरज उरांव, पूर्व ग्राम प्रधान राजू नायक, समाजसेवी संजय परमार, शिबू नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar