पालौडा में श्रद्धालुओं ने गुरु गणेश कुमार जी महाराज का जन्मदिवस मनाया
जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। जम्मू के पालौडा क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने पूजनीय आध्यात्मिक गुरु गणेश कुमार जी महाराज का जन्मदिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों से आए भक्तों ने गुरु महाराज के चरणों में नमन कर
पालौडा में श्रद्धालुओं ने गुरु गणेश कुमार जी महाराज का जन्मदिवस मनाया


जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। जम्मू के पालौडा क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने पूजनीय आध्यात्मिक गुरु गणेश कुमार जी महाराज का जन्मदिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों से आए भक्तों ने गुरु महाराज के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र हवन और पूजा से हुई, जिसे अत्यंत भक्ति भाव से संपन्न किया गया। इसके बाद आयोजित सत्संग में गुरु गणेश जी महाराज की शिक्षाओं और दर्शन को उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ साझा किया गया। आध्यात्मिक प्रवचन ने सभी को गहराई से प्रभावित किया और वातावरण में भक्ति व शांति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसे श्रद्धालुओं ने कृतज्ञतापूर्वक ग्रहण किया। पूरे आयोजन में आध्यात्मिकता और पवित्रता का वातावरण व्याप्त रहा, जिससे भक्तों के मन में गहन संतोष और आनंद की अनुभूति हुई। इस अवसर पर फकीर चंद आज़ाद, रमेश बाबा, आर.एल. कैथ, एल.के. भगत, सीमा देवी, परस राम, बावु राम, बलकार डोगरा, बोध राज, कमल कुमार, छगर दास, रवि कुमार, अशोक राधा, गुर्नाम राज और सुनील कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और पावनता को और बढ़ा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा