पुंछ में सेना ने पुराने गोलों को सुरक्षित तरीके से किया नष्ट
पुंछ, 12 अगस्त (हि.स.)। पुंछ ज़िले के मेंढर इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा (एलओसी ) के पास दो पुराने और जंग लगे गोले मिले। ये गोले गश्त के दौरान सेना के जवानों को मेंढर के मनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के बलनोई स्थित अग्रिम चौकी क
पुंछ में सेना ने पुराने गोलों को सुरक्षित तरीके से किया नष्ट


पुंछ, 12 अगस्त (हि.स.)। पुंछ ज़िले के मेंढर इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा (एलओसी ) के पास दो पुराने और जंग लगे गोले मिले। ये गोले गश्त के दौरान सेना के जवानों को मेंढर के मनकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के बलनोई स्थित अग्रिम चौकी के पास दिखाई दिए।

सूचना मिलते ही सेना की बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों गोलों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। गोलों के नष्ट होते समय जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी। ऐसे पुराने गोले कभी भी खतरा बन सकते हैं इसलिए इन्हें तुरंत नष्ट करना ज़रूरी होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता