Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद, उनकी पुत्रवधु विधायक कल्पना सोरेन हर दिन अपने कर्तव्य को निभाते हुए दिखाई दे रही हैं। वह पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गुरुजी के श्राद्धकर्म में सक्रिय रूप से संलिप्त हैं। हर दिन, वह दिवंगत गुरुजी की आत्मा को अर्पित करने के लिए पारंपरिक खाद्य सामग्री बनाती हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसे दिवंगत गुरुजी के आत्मा को अर्पित करते है। यह श्राद्धकर्म का एक हिस्सा है, जिसे हर दिन निभाना पड़ता है। मंगलवार एक तस्वीर साझा करते हुए कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, हमारे पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज का अभिन्न हिस्सा है ढेंकी, वीर योद्धा दिशोम गुरु अमर रहें।
इस तस्वीर में वह ढेंकी से चावल कूटती हुई नजर आ रही हैं। उल्लेखीय है कि 16 अगस्त को गुरुजी का श्राद्धकर्म है और इस अवसर पर देशभर से लाखों लोगों के जुटने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश