Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)।
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-2 के 19वें मुकाबले में सोमवार रात नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस को 11 रन से मात दी। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज़ सार्थक रंजन ने 42 गेंद में 33 रन की पारी खेली, जबकि अर्जुन रापड़िया ने मात्र 22 गेंदों में 40 रन (3 चौके, 3 छक्के) जड़े। यजस शर्मा ने 15 गेंदों में 23 और यश भाटिया ने 17 गेंदों में 22 रन जोड़े। वेस्ट दिल्ली की ओर से मयंक गुसाईं सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 1 ओवर में मात्र 2 रन देकर 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान हर्षित राणा और विकास दीक्षित ने शुरुआती झटके दिए। विकेटकीपर क्रिश यादव ने 23 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन रन रेट लगातार बढ़ता गया।
इसके बाद हृतिक शोकीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 24 गेंद में 51 रन (5 चौके, 3 छक्के) बनाए और सिर्फ 19 गेंदों में 49 रन की साझेदारी की। हालांकि, दीपांशु गुलिया की मिडिल ओवर में तीन अहम विकेट और कप्तान राणा के किफायती अंतिम ओवर ने लायंस की पारी को 154/8 पर रोक दिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स – 165/9 (20 ओवर), सार्थक रंजन 42 (33), अर्जुन रापड़िया 40 (22), मयंक गुसाईं 3/2
वेस्ट दिल्ली लायंस – 154/8 (20 ओवर), हृतिक शोकीन 51 (24), मयंक गुसाईं 24 (24), दीपांशु गुलिया 3/44
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे