Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के एक कड़े मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 12 रन से हराकर अहम जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए, जबकि वॉरियर्स की टीम जवाब में 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।
सेंट्रल दिल्ली की शुरुआत कमजोर रही और कप्तान यश ढुल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, मध्यक्रम में आदित्य भंडारी ने 27 गेंदों पर 41 रन की जिम्मेदार पारी खेली। अंत में सिमरजीत सिंह ने 8 गेंदों में 19 रन की तेज़ पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वॉरियर्स की ओर से सिद्धांत शर्मा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शिवम शर्मा ने 2/21 के आंकड़े के साथ प्रभावी गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉरियर्स का टॉप ऑर्डर जल्दी बिखर गया और स्कोर 43/5 हो गया। इसके बाद केशव दबस और हर्ष त्यागी ने छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। त्यागी ने 29 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि दबस ने 45 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। हालांकि, 19वें ओवर में दबस का कैच जसवीर सहारावत ने लांग-ऑफ पर पकड़कर वॉरियर्स की उम्मीदें तोड़ दीं।
किंग्स के गेंदबाजों ने दबाव के वक्त शानदार प्रदर्शन किया। सिमरजीत सिंह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके, मनी ग्रेवाल ने 2/28 और अरुण पुंडीर ने 1/15 के आंकड़े के साथ योगदान दिया। इस जीत से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय