Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 12 अगस्त (हि.स.)। सत शर्मा ने खौर में विशाल तिरंगा रैली का नेतृत्व किया अखनूर में विकास कार्यों की समीक्षा की भाजपा जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष सत शर्मा ने आज भाजपा ज़िला अखनूर के खौर में आयोजित एक भव्य तिरंगा रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस रैली में जिसमें भारी जनभागीदारी देखी गई विधायक मोहन लाल भगत और ज़िला अध्यक्ष कुलदीप राज शर्मा के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और उत्साही कार्यकर्ता भी शामिल हुए। जिला विकास परिषद के उपाध्यक्ष सूरज सिंह पूर्व विधायक डॉ. कृष्ण, जगदीश भगत, बृजेश्वर राणा, मनमोहन कुमार और अन्य भी उपस्थित थे। खौर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, सत शर्मा ने कहा कि तिरंगा केवल हमारा राष्ट्रीय ध्वज नहीं है, बल्कि यह भारत की एकता, गौरव और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर शांति, विकास और एकीकरण के एक नए युग में प्रवेश कर गया है।
उन्होंने कहा कि खौर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रत्येक घर ने राष्ट्र की सुरक्षा में योगदान दिया है और आज हम उनके साहस को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमारे सीमावर्ती क्षेत्र के दूर-दराज के गाँवों सहित हर कोने तक पहुँचे। बाद में सत शर्मा ने अखनूर के पल्लनवाला के सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने विधायक मोहन लाल भगत के साथ अखनूर के उप-जिला अस्पताल का भी दौरा किया और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता