अब्दुल रहीम राथर ने श्रीनगर स्थित विधानमंडल हॉस्टल का किया औचक निरीक्षण
श्रीनगर 12 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर विधान सभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने श्रीनगर स्थित विधानमंडल हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया और विधायकों की सुविधा के लिए हॉस्टल में चल रहे सभी विकास और उन्नयन कार्यों का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया। विधानसभा स
अब्दुल रहीम राथर ने श्रीनगर स्थित विधानमंडल हॉस्टल का किया औचक निरीक्षण


श्रीनगर 12 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर विधान सभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने श्रीनगर स्थित विधानमंडल हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया और विधायकों की सुविधा के लिए हॉस्टल में चल रहे सभी विकास और उन्नयन कार्यों का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया।

विधानसभा सचिव मनोज कुमार पंडिता, विभिन्न शाखाओं के कार्यकारी अभियंता, विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी इस दौरे के दौरान अध्यक्ष के साथ थे।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने हॉस्टल के नए ब्लॉक के विभिन्न खंडों का दौरा किया और नागरिक कार्यों, बुनियादी ढाँचे में सुधार और अन्य सुविधाओं की गति और गुणवत्ता का आकलन किया।

उन्होंने संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को कार्यकुशलता के उच्च मानकों को बनाए रखने और निर्धारित समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सार्वजनिक संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जाना चाहिए और कार्यों को इस तरह से निष्पादित किया जाना चाहिए जो गुणवत्ता और स्थायित्व दोनों को दर्शाता हो।

अध्यक्ष ने संबंधित कार्यकारी एजेंसी को हाल ही में आग लगने की घटना में क्षतिग्रस्त हुए कमरों का तत्काल जीर्णोद्धार करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने 2014 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई परिसर की दीवार के निर्माण में लापरवाही बरतने और आज तक इसके पुनर्निर्माण में कोई प्रगति न होने पर भी कड़ी आपत्ति जताई।

बाद में अध्यक्ष ने विधानमंडल हॉस्टल के कामकाज की समीक्षा के लिए एक संक्षिप्त बैठक की अध्यक्षता भी की।

बैठक के दौरान अध्यक्ष ने हॉस्टल प्रबंधन को विधायकों की समकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हॉस्टल में उचित, नियमित रखरखाव और आधुनिक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधायक लोकतंत्र और जनता का चेहरा हैं और उन्हें सम्मान के साथ आवश्यक सुविधाओं की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि हॉस्टल के कामकाज में सुधार से न केवल विधायकों को लाभ होगा बल्कि जिस संस्थान में वे कार्यरत हैं, उसकी गरिमा भी बनी रहेगी।

इस बीच, बैठक के दौरान अध्यक्ष ने विधानमंडल हॉस्टल के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का भी जायजा लिया। उन्होंने विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को पात्र कर्मचारियों की डीपीसी बैठकें समय पर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से हॉस्टल में उचित अनुशासन बनाए रखने और कर्मचारियों के लिए उचित वर्दी कोड सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता