रिम्स निदेशक को मारने की मिली धमकी, प्राथमिकी दर्ज
रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। रिम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजकुमार को सोमवार को एक व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली। इस घटना के बाद डॉ राजकुमार ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। डॉ राजकुमार ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने उन्हें कॉल पर
रिम्स निदेशक की फाइल फोटो


रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। रिम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजकुमार को सोमवार को एक व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली। इस घटना के बाद डॉ राजकुमार ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। डॉ राजकुमार ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने उन्हें कॉल पर कहा कि 15 दिन के अंदर तुम्हें जूते से मार-मारकर रांची से बाहर करूंगा।

उन्होंने बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति चंदन कुमार है, जो पहले भी उनसे कई बार मिल चुका है और खुद को एक निजी अस्पताल का सीईओ बताता है। डॉ राजकुमार के अनुसार, जब उन्हें निदेशक पद से हटाने का मामला चल रहा था, तब चंदन कुमार उनसे मदद के बहाने मिला था। हालांकि, जब चंदन कुमार ने रिम्स के कार्यों में दखलअंदाजी करने और कुछ गलत तरीके से काम कराने की कोशिश की, तो डॉ राजकुमार ने उससे मिलना और फोन उठाना बंद कर दिया था। डॉ राजकुमार ने बताया कि चंदन कुमार कार्यालय के ट्रांसफर और पोस्टिंग जैसे मामलों में दखल देने की कोशिश करता था। जब डॉ राजकुमार ने उसकी बात नहीं मानी, तो उसने यह धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे