Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने अपने अध्यक्ष सत शर्मा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और महासचिव (संगठन) अशोक कौल के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू में एक उच्च-स्तरीय संगठनात्मक बैठक आयोजित की।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य पर गहन चर्चा हुई और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। यह निर्णय लिया गया कि भाजपा जम्मू-कश्मीर जल्द ही केंद्र शासित प्रदेश के सभी राज्य पदाधिकारियों और प्रत्येक संगठनात्मक जिले के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक व्यापक संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन करेगी।
जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति पर चर्चा का नेतृत्व करते हुए सत शर्मा ने कहा कि भाजपा ज़मीनी स्तर पर लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर एक नए युग की दहलीज़ पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि अलगाववाद और अवसरवाद की राजनीति ख़त्म हो चुकी है और कोई भी राजनीतिक या अन्य ताकत मोदी के विज़न को यहाँ घर-घर पहुँचने से नहीं रोक सकती।
सत शर्मा ने कहा कि भाजपा इस क्षेत्र का वर्तमान और भविष्य है जो जम्मू-कश्मीर में विकास, राष्ट्रीय एकता और राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करती है। भाजपा के विकास के विज़न को घर-घर तक पहुँचाने के लिए पार्टी आने वाले महीनों में व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाएगी।
सुनील शर्मा ने विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग दशकों तक भेदभाव, भ्रष्टाचार और विभाजनकारी राजनीति पर फलते-फूलते रहे वे अब अप्रासंगिक हो गए हैं। जनता उनके झूठ को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति तुष्टिकरण के बिना सशक्तिकरण की है और हम इस संदेश को हर बूथ, हर मतदाता और हर घर तक पहुँचाएँगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता