Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 11 अगस्त (हि.स.)। कठुआ जिले में सोमवार को एकता, गौरव और देशभक्ति की भावना गूंज उठी, जब चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत कई जीवंत गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्कूलों से लेकर सामुदायिक स्थलों तक, नागरिक बेजोड़ उत्साह के साथ राष्ट्र के तिरंगे का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए।
पोषण परियोजना दुग्गन के तहत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों, महिलाओं और स्थानीय निवासियों को शामिल करते हुए, देशभक्ति के कार्यक्रमों ने राष्ट्रीय अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाई और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार पीएम श्री हाई स्कूल डिंगा अंब के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली ने सड़कों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से भर दिया, जबकि राजकीय हाई स्कूल कडयाला (जोन हीरानगर) उनकी उत्साहपूर्ण रैली के दौरान एकता के नारों से गूंज उठा। वहीं महानपुर में दिन की शुरुआत स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई, जिसमें साफ-सफाई और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रेरणा दी गई, जिसके बाद एचएसएस महानपुर द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जिसने पूरे शहर में देशभक्ति का जोश फैलाया। आईसीडीएस पोषण परियोजना बरनोटी के अंतर्गत नागरिकों ने जागरूकता और सामुदायिक निर्माण गतिविधियों में भाग लिया, जबकि पंचायत पड्यारी (ब्लॉक नागरी) में स्वच्छता अभियान ने स्वच्छता और जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया। वहीं हाई स्कूल मंगलूर में चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से रचनात्मकता की अभिव्यक्ति हुई, जहाँ छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस बीच पश्चिमी ब्लॉक डिंगा अंब में एक उत्साहपूर्ण स्वच्छता और सफाई अभियान चलाया गया। समारोह में एक अनूठा रंग जोड़ते हुए एचएसएस कोटपुन्नू (जोन मढ़हीन) ने तिरंगे थीम पर आधारित खाद्य प्रदर्शनी के साथ-साथ भारत छोड़ो आंदोलन पर एक विचारोत्तेजक व्याख्यान का आयोजन किया, जिसमें ऐतिहासिक बलिदानों को वर्तमान राष्ट्रवाद की भावना से जोड़ा गया। कठुआ जिले की सभी प्रशासनिक इकाइयों में रैलियों, स्वच्छता अभियानों, सांस्कृतिक गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों सहित इसी तरह के हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया