Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) श्रीनगर ने सोमवार को अपने पूर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन डॉ. एम.जे. जराबी के अचानक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। मुख्य फव्वारा पार्क के पास आयोजित शोकसभा में कार्यवाहक निदेशक प्रो. (एचएजी) रूही नाज़, रजिस्ट्रार, डीन, विभागाध्यक्ष, केंद्राध्यक्ष, शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ और शोधार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
निदेशक एनआईटी श्रीनगर प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया ने डॉ. जराबी को दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में संस्थान ने रणनीतिक दृष्टिकोण, शैक्षणिक कठोरता और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की। कार्यवाहक निदेशक प्रो. रूही नाज़ ने उनके नवंबर 2014 से नवंबर 2017 तक के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 9 बोर्ड बैठकें संचालित कीं और गहन तकनीकी ज्ञान के साथ संस्थान के विकास के लिए असाधारण दृष्टि दिखाई।
कश्मीर में जन्मे डॉ. जराबी ने जबलपुर से स्नातक तथा भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु से स्नातकोत्तर व पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उनका शोध कार्य उस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ शोध घोषित किया गया और उन्हें एलुमनी मेडल से सम्मानित किया गया। व्यावसायिक जीवन में उन्होंने भारत की माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा में अहम योगदान दिया। सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड में उन्होंने उन्नत वीएलएसआई निर्माण, रक्षा हेतु गैलियम आर्सेनाइड तकनीक, तथा राष्ट्रीय स्मार्ट मटीरियल कार्यक्रम के तहत एमईएमएस परियोजनाओं का नेतृत्व किया।
शोकसभा में संकाय, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उनकी दृष्टि और उच्च मानकों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सभा का समापन उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना के साथ हुआ
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा