मंत्री ने राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी
रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित इंडी गठबंधन के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।
मंत्री शिल्पी तिर्की की फाइल फोटो


रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित इंडी गठबंधन के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।

मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग से पूछे गए सवालों का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने वोटर लिस्ट में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने मृत लोगों के नाम मतदाता सूची में होने, जीवित लोगों को मृत दिखाने, एक ही पते पर 100-200 नाम और एक वोटर कार्ड पर एक से अधिक राज्यों में नाम देश के सामने रखा है जो चौंकाने वाले तथ्य हैं।

मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर वोटर को एक वोट का अधिकार है और यदि इसमें गड़बड़ी हुई है तो चुनाव आयोग को पारदर्शी तरीके से देश के सामने जवाब देना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar