शिबू सोरेन को उत्तर प्रदेश के नगीना के सांसद ने दी श्रद्धांजलि
रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके पैतृक गांव नेमरा मंश मुलाकात की और दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन की राजनीतिक विरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद चंद्रशेखर आजाद


रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके पैतृक गांव नेमरा मंश मुलाकात की और दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन की राजनीतिक विरासत और उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने राजनीति को कभी सत्ता का साधन नहीं माना, बल्कि अपने लोगों के हक और अधिकारों की लड़ाई का हथियार बनाया। उन्होंने हमेशा झारखंड के लोगों के लिए आवाज उठाई और उनके अधिकारों की रक्षा की।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड के लोगों की पहचान को हमेशा महत्व दिया। उन्होंने कहा था कि जल, जंगल और जमीन हमारी पहचान है, इसे छीनने वालों से कोई समझौता नहीं होगा।

यह सोच उन्हें दिशोम गुरु बनाती है और उन्हें हमेशा एक जननायक के रूप में याद रखा जाएगा। शिबू सोरेन की विरासत हर न्यायप्रिय इंसान को संघर्ष के लिए प्रेरित करती रहेगी और हाशिये पर खड़े लोगों के लिए आवाज बनी रहेगी। मौके पर सांसद ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सहित अन्‍य परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे