Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से छूटे हुए राष्ट्रीय युवा वाहिनी (एनबाईसी ) कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा से पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में मुलाकात की और उन्हें पुनः नियुक्त करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने शर्मा को बताया कि जब 2017 में एनबाईसी पुनः नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी तब वित्त विभाग ने विभिन्न सरकारी विभागों में तैनाती के लिए 6,069 रिक्तियों को मंजूरी दी थी। इनमें से 5,448 एनबाईसी को पुनः नियुक्त किया गया जबकि 571 विभिन्न प्रशासनिक और प्रक्रियात्मक कारणों से बाहर रह गए।
अपने लंबे संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों ने इन शेष 571 एनवाईसी को फिर से शामिल करने का आग्रह किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि पात्रता मानदंड पूरा करने के बावजूद कई लोग वर्षों से इंतज़ार कर रहे हैं।
उनकी चिंताओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनते हुए सत शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर किसी भी अनियमितता को दूर करने और पीड़ित युवाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने हेतु त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता