Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र के महावीर मंदिर पारडीह में अखंड हरिकीर्तन के समापन पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का उदघाटन आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो और रोशन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का विशेष महत्व है। क्योंकि जहां भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होता है, उस क्षेत्र में प्रभु की कृपा से खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में थोड़ा समय भक्ति के लिए भी निकालना चाहिए। जागरण में धनबाद की प्रसिद्ध जागरण मण्डली हेमंत दूबे की टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत पेशकर उपस्थित श्रद्धांलुओं को झूमने पर विवश कर दिया।
मौके पर अध्यक्ष अजय कुमार महतो, सचिव आकाश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष विनोद महतो, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार महतो, सचिन चौधरी, आदित्य कुमार महतो, दिलीप यादव, अनूप यादव, ईश्वर नाथ महतो, डमरलाल महतो, सेनालाल चौधरी, मीनू महतो, महेंद्र चौधरी, राजेंद्र महतो, फलेंद्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश