कश्मीर में मालगाड़ी का ऐतिहासिक आगमन स्थानीय अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएगा-अल्ताफ ठाकुर
श्रीनगर, 11 अगस्त (हि.स.)। घाटी में पहली मालगाड़ी के आगमन का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस घटनाक्रम को केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था और फल उद्योग के लिए गेम-चेंजर बताया। एक बयान में ठाकुर
कश्मीर में मालगाड़ी का ऐतिहासिक आगमन स्थानीय अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएगा-अल्ताफ ठाकुर


श्रीनगर, 11 अगस्त (हि.स.)। घाटी में पहली मालगाड़ी के आगमन का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस घटनाक्रम को केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था और फल उद्योग के लिए गेम-चेंजर बताया। एक बयान में ठाकुर ने कहा कि यह मालगाड़ी सेब, नाशपाती और अन्य उत्पादों को राष्ट्रीय बाजारों तक तेज़ी से पहुँचाने में मदद करके फल उद्योग जो कश्मीर की कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है को काफ़ी लाभ पहुँचाएगी।

उन्होंने कहा कि यह कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। हमारे फल उत्पादकों को अब भूस्खलन या मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबी देरी और अनिश्चितताओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह ट्रेन तेज़, विश्वसनीय और किफ़ायती परिवहन की गारंटी देगी।

व्यापक आर्थिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए, ठाकुर ने कहा कि नई माल ढुलाई सेवा अन्य स्थानीय उत्पादों के निर्यात के रास्ते खोलेगी – जिसमें हस्तशिल्प, केसर, सूखे मेवे और बागवानी उत्पाद शामिल हैं – परिवहन लागत और पारगमन समय को कम करने के साथ। यह सिर्फ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा नहीं है यह कश्मीर को राष्ट्रीय और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में और अधिक गहराई से एकीकृत करने की दिशा में एक कदम है उन्होंने कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता