Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में चार दिवसीय 19वां भादो अमावस्या महोत्सव 20 से 23 अगस्त तक दादी मंदिर के भव्य प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। महोत्सव को लेकर दादी जी के दरबार को रंग-बिरंगे विदेशी खुशबूदार फूलों से कोलकाता के प्रसिद्ध मालियों की ओर से सजाया जाएगा। महोत्सव के दौरान आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। अमावस्या महोत्सव के प्रथम दिन दादी जी के हाथों में मेहंदी लगाई जाएगी। दूसरे दिन दादी जी का भव्य मंगल पाठ का आयोजन होगा। मंगल पाठ करने के लिए वाराणसी, उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचिक पायल अग्रवाल और उनकी पूरी टीम के साथ आमंत्रित किया गया है। तीसरे दिन भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। भजन संकीर्तन के लिए बंगाल की प्रसिद्ध गायिका जूली खंडेलवाल को आमंत्रित किया गया है। चौथे दिन दादी जी की भादो अमावस्या उत्सव होगा। इसमें सभी दादी भक्तजन पाटा पूजाऔर सवामणि प्रसाद का भोग दादी जी को बड़े प्रेम भाव से लगाएंगे। महोत्सव को लेकर सभी सदस्यों के बीच प्रभार बांट दिए गए हैं। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट और श्री रानी सती महिला मंगल समिति के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश