Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रियासी, 11 अगस्त (हि.स.)। देशभक्ति और एकता के जीवंत प्रदर्शन में जिला पुलिस रियासी ने जिला प्रशासन के सक्रिय समर्थन और स्थानीय निवासियों की उत्साही भागीदारी के साथ आज एक तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली जनरल जोरावर सिंह स्टेडियम रियासी से शुरू हुई और बस स्टैंड, नई बस्ती, मारी, ग्रान मोड़ से होकर थापा चौक पर समाप्त हुई। जब प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता की भावना और राष्ट्रीय गौरव का
प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज लहराया तो सड़कें देशभक्ति के नारों से गूंज उठीं। इसी तरह माहौर और कटरा इलाकों में रियासी पुलिस द्वारा उत्साही तिरंगा रैलियों का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और जिले भर में देशभक्ति के उत्साह को बढ़ाया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता