जिला अधिवक्ता संघ ने नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
रामगढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नेमार पहुंचा। यहां दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एव
मुख्यमंत्री के साथ अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल


रामगढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नेमार पहुंचा। यहां दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि दिशोम गुरु के निधन पर इस पूरे राज्य के साथ-साथ रामगढ़ जिला को अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो, महासचिव सीताराम, अधिवक्ता बंशीधर गोप आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश