Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों को शामिल करने वाले जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) केंद्रीय ज़ोन की बैठक ज़ोन अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बाबू रामपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन ज़ोनल सचिव और जम्मू जिला के समन्वयक डॉ. विकास शर्मा ने किया। बैठक में आगामी पंचायत और नगर निकाय चुनावों के लिए रणनीति बनाई गई और साथ ही कई जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सभी नेताओं ने एक स्वर में 5 अगस्त 2019 को छीनी गई जम्मू-कश्मीर की राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग दोहराई। बाबू रामपाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाए। उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल किए बिना प्रदेश में विकास, शांति और समृद्धि संभव नहीं है।
ओ
पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि छह वर्ष से अधिक हो गए हैं जब पूर्ण राज्य को घटाकर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया था। अब केंद्र को जम्मू-कश्मीर को और राज्य के दर्जे से वंचित नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भरोसा जताया, लेकिन राज्य का दर्जा न होने के कारण सरकार पूरी तरह से जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष शासन के दौरान बेरोज़गारी, महंगाई और मंदी ने युवाओं को हताश कर दिया है, जिससे नशे की प्रवृत्ति बढ़ी और कई परिवारों ने अपने बच्चों को इस बुराई के कारण खो दिया। उन्होंने केंद्र से लोगों के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार बहाल करने की मांग की।
बाबू रामपाल ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जनसंपर्क बढ़ाएं, जनता की समस्याओं को सुनें और पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएं, जिससे आगामी स्थानीय चुनावों में मजबूत प्रदर्शन हो सके। उन्होंने कहा कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में जेकेएनसी लोकतांत्रिक शासन और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी बीच प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अब्रोल ने भाजपा पर गरीबों, युवाओं और वंचित वर्ग के खिलाफ नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे प्रदेश में आर्थिक गिरावट, प्रशासनिक अव्यवस्था और विकास में ठहराव आया है। उन्होंने कहा कि जम्मू के लोगों की भाजपा से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन पार्टी ने हर मोर्चे पर विफल होकर जनता के भरोसे को तोड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा