उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को मोरहाबादी मैदान का दौरा किया और स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सुथरी और बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिया। ताकि कार्यक्रम बिना किसी रुकाव
उपयुक्त निरीक्षण करते हुए


रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को मोरहाबादी मैदान का दौरा किया और स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सुथरी और बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिया। ताकि कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक हो सके।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मुख्य मंच, परेड ग्राउंड, अतिथि दीर्घा, आम लोगों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, रोशनी, सजावट, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था सहित सभी जरूरी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी काम तय समय और अच्छी गुणवत्ता में पूरे हों।

सुरक्षा को लेकर उन्होंने पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, ट्रैफिक प्लान और पार्किंग की स्पष्ट पहचान करने के निर्देश दिया। उपायुक्‍त ने नगर निगम को मैदान और आसपास सफाई अभियान, पेयजल टैंकर, मोबाइल शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।

इस दौरान उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, एडीएम विधि व्यवस्था राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, आईटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत, नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे