जूलॉजी विभाग ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं बेस्ट फ्रॉम वेस्ट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। जूलॉजी विभाग ने ईको-एनवायरनमेंट/ई-वेस्ट समिति के सहयोग से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं बेस्ट फ्रॉम वेस्ट विषय पर एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कचरा कम करने, पुनर्चक्रण और बेकार सामग्री के रचनात्
जूलॉजी विभाग ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं बेस्ट फ्रॉम वेस्ट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया


जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। जूलॉजी विभाग ने ईको-एनवायरनमेंट/ई-वेस्ट समिति के सहयोग से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं बेस्ट फ्रॉम वेस्ट विषय पर एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कचरा कम करने, पुनर्चक्रण और बेकार सामग्री के रचनात्मक पुन: उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। यह आयोजन जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल कैत और ईको-एनवायरनमेंट/ई-वेस्ट समिति की संयोजक डॉ. निताशा साहनी के मार्गदर्शन में हुआ।

कार्यक्रम के तहत छात्रों ने विभिन्न नवोन्मेषी मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जिनमें दिखाया गया कि किस प्रकार बेकार वस्तुओं को उपयोगी और आकर्षक वस्तुओं में बदला जा सकता है। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. ब्रिंदर कुमार, प्रो. बल कृष्ण और डॉ. ज्योतदीप कौर ने छात्रों की परियोजनाओं का मूल्यांकन करते हुए उनकी रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पर्यावरण चेतना की सराहना की।

इस कार्यक्रम की सफलता में आयोजन टीम डॉ. शीटू रैना, डॉ. नेहा महाजन, डॉ. नेहा शर्मा, प्रो. पूनम कुंदन, डॉ. मतीन हाफ़िज़, प्रो. आशा, प्रो. रीतिका, डॉ. राम कृष्ण, डॉ. ऋचा और डॉ. मुजफ्फर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने इस पहल की सराहना की और दैनिक जीवन में सतत् प्रथाओं को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को पर्यावरणीय चुनौतियों के व्यावहारिक समाधान तलाशने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा