Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)।
अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार रात खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-2 के रोमांचक मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने वेस्ट दिल्ली लायंस को आखिरी गेंद पर 2 रन से पराजित कर दिया। अर्पित राणा की बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तान अनुज रावत की शानदार रणनीति इस जीत के केंद्र में रही।
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन ही बना सके। टीम के लिए कृष्ण यादव ने 39 गेंदों पर 44 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली, जबकि अंकित कुमार ने मात्र 16 गेंदों पर 42 रन (2 चौके, 5 छक्के) की तूफानी पारी खेलकर मुकाबले को आखिरी ओवर तक पहुंचाया। हालांकि, ईस्ट दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। मयंक रावत ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि रौनक वाघेला ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इस जीत के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। टीम के 6 मैचों में अब 9 अंक हो गए हैं।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट मात्र 10 रन पर गिरा, लेकिन अर्पित राणा ने 47 गेंदों पर 71 रन (7 चौके, 3 छक्के) और हार्दिक शर्मा ने 37 गेंदों पर 50 रन (2 चौके, 4 छक्के) बनाकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई, जो मैच की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। अंतिम ओवरों में टीम लय खो बैठी, लेकिन रौनक वाघेला ने 6 गेंदों पर नाबाद 12 रन जोड़े।
वेस्ट दिल्ली लायंस के गेंदबाजों में मनन भारद्वाज सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। कप्तान नितीश राणा (2/31), ऋतिक शोकीन (1/27), अनिरुद्ध चौधरी (1/22) और तिशांत डाबला (1/3) ने भी योगदान दिया।
संक्षिप्त स्कोर:
ईस्ट दिल्ली राइडर्स – 158/8 (20 ओवर) – अर्पित राणा 71 (47), हार्दिक शर्मा 50 (37), मनन भारद्वाज 3/26
वेस्ट दिल्ली लायंस – 156/7 (20 ओवर) – कृष्ण यादव 44 (39), अंकित कुमार 42 (16), मयंक रावत 2/18
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे