Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ/महानपुर 11 अगस्त (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज महानपुर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उन्नत भारत अभियान और शिक्षित भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य यूबीए के अंतर्गत गोद लिए गए गाँव रेहल्ता और कॉलेज परिसर में स्वच्छता और स्वास्थ्य के मूल्यों को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर छात्रों और संकाय सदस्यों ने झाड़ू, कूड़ेदान और कचरा बैग लेकर इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह गतिविधि स्वच्छता अभियान के तहत दो चरणों में आयोजित की गई। जिसमें पहला रेहल्ता गाँव में, जहाँ प्रतिभागियों ने स्थानीय निवासियों को प्रेरित करने के लिए स्वच्छता पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत जैसे नारे लगाए, आसपास से कूड़ा एकत्र किया और कचरे का उचित पृथक्करण सुनिश्चित किया। इसी प्रकार दूसरे चरण में कॉलेज प्रशासनिक खंड की पूरी तरह से सफाई समर्पण और टीम वर्क के साथ की गई। विभिन्न सेमेस्टर के 40 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। अभियान के दौरान संकाय सदस्यों ने छात्रों को संबोधित किया और दैनिक जीवन में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपने आस-पास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने आस-पास की सफाई बनाए रखने और समुदाय में स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूकता फैलाने की शपथ लेने के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन निशा कुमारी (यूबीए समन्वयक) द्वारा प्राचार्य डॉ. संगीता सूदन के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, डॉ. सपना देवी, प्रो. बिंती शर्मा, रमेश, किशोरी लाल, मंगो राम, कुलदीप, अनु राधा, सुरिंदर कुमार और अनु राधा शामिल थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन निशा कुमारी ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया