Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सांबा, 11 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने वरिष्ठ भाजपा नेता और विजयपुर विधायक चंद्र प्रकाश गंगा के साथ आज सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा मंडल में एक उत्साहपूर्ण तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया।
इस कार्यक्रम में भारी जनभागीदारी देखी गई जिसमें स्कूली बच्चों ने विशेष उत्साह और देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति और विशेष रूप से युवाओं के उत्साह की सराहना की और इस बात पर ज़ोर दिया कि तिरंगा यात्राएँ केवल प्रतीकात्मक नहीं हैं बल्कि इनका गहरा सामाजिक महत्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन एकता की प्रेरणा देते हैं राष्ट्रीय गौरव को मज़बूत करते हैं और हमें राष्ट्र के प्रति हमारी साझा ज़िम्मेदारी की याद दिलाते हैं।
चंद्र प्रकाश गंगा ने अपने संबोधन में हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाने के लिए देश के राजनीतिक और रक्षा नेतृत्व की सराहना की।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA