चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में दूसरे ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन घायल
रामगढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुटूपालू घाटी में सोमवार को चेटर मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से एक और ट्रेलर जा टकराई। इस घटना में चालक, खलासी सहित तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर से
दुर्घटनाग्रस्त वाहन


घाटी में दुर्घटनाग्रस्त वाहन


रामगढ़, 11 अगस्त (हि.स.)। रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुटूपालू घाटी में सोमवार को चेटर मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से एक और ट्रेलर जा टकराई। इस घटना में चालक, खलासी सहित तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार रांची से हजारीबाग की ओर से जा रहे ट्रेलर संख्या एनएल 01 एबी 8389 का अचानक घाटी में ब्रेक फेल हो गया। इस दौरान चालक कई वाहनों को बचाते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से जा टकरा गई। इधर, घटना किसी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक, खलासी और एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश