Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। जम्मू के जीजीएम साइंस कॉलेज जो क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है ने भारत की 77वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स और छात्रों सहित 400 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वतंत्रता तथा देशभक्ति की भावना का उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के ओवल लॉन से हुई जहाँ बड़ी संख्या में प्रतिभागी तिरंगा थामे एकत्र हुए। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने उद्घाटन संबोधन में राष्ट्रीय एकता, स्वतंत्रता के महत्व और भारत के मूल्यों को संरक्षित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने समूह में देशभक्ति गीत गाकर वातावरण को देश प्रेम से सराबोर कर दिया। गीतों की गूंज पूरे परिसर में फैल गई जिससे सभी के मन में स्वतंत्रता के प्रति गर्व और सम्मान की भावना और प्रबल हो गई। मुख्य आकर्षण रहा मेगा तिरंगा रैली, जिसका नेतृत्व प्राचार्य प्रो. डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने स्वयं किया। रैली ओवल लॉन से निकलकर कॉमर्स कॉलेज, कृष्णा नगर और क्लस्टर यूनिवर्सिटी से होते हुए पुनः ओवल लॉन पहुँची। यह मार्ग न केवल स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में तय किया गया था बल्कि शिक्षा के महत्व और कॉलेज समुदाय की एकजुटता का प्रतीक भी था।
रैली के उपरांत डॉ. गुप्ता ने कहा, यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों में प्रतिदिन संचारित किए जाने वाले मूल्यों का प्रतीक है। देशभक्ति, राष्ट्र के प्रति सम्मान और इसके विकास में योगदान की भावना ही जीजीएम साइंस कॉलेज की पहचान है। मेगा तिरंगा रैली स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को समर्पित एक प्रेरणादायक आयोजन साबित हुई, जिसने प्रतिभागियों के मन में नए उत्साह और गर्व की लहर जगा दी
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा