Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 10 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दिनदहाड़े हुई हत्या से नाराज मृतक के परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया और आरोपितों के घरों और कार्यलय में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार दोपहर की है। मृतक की पहचान साहिल उर्फ कुरकुरे के रूप में हुई है। साहिल की हत्या की घटना के कुछ देर बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपितों के घरों और कार्यालय में तोड़फोड़ की। गोली मारने वाले शख्स अरमान के घर में तोड़फोड़ कर घरेलू सामान को बाहर फेंका दिया गया। जबकि, पूर्व पार्षद असलम के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई है। तोड़फोड़ और हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को शांत कराया। इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
मृतक साहिल की मां ने पुलिस को बताया है कि अरमान नाम के युवक ने उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने पूर्व पार्षद असलम के भाई आसिफ पर भी गोली मारने का आरोप लगाया है। साहिल की मां का कहना है कि जेल से बाहर आने के बाद से आसिफ लगातार साहिल को धमकी दे रहा था। पुलिस ने हत्या के आरोपित को हिरासत में ले लिया है।उससे पूछताछ की जा रही है।
हत्या की वारदात के बाद हिंदपीढ़ी इलाके में तनाव का माहौल है। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रकाश सोय और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने साहिल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जी रही है।
डीएसपी प्रकाश सोय बताया कि साहिल आर्म्स एक्ट के तहत जेल गया था और कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर निकला था। जेल में रहने के दौरान साहिल और असलम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें साहिल ने असलम और उसके भाई आसिफ के साथ मारपीट भी की थी। इसी विवाद के बाद से आसिफ, जो हाल ही में जेल से बाहर आया था, साहिल को लगातार धमकी दे रहा था। रविवार दोपहर को अरमान नाम के एक युवक ने साहिल को भट्टी चौक पर बुलाया और गोली मारकर फरार हो गया।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे