Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 10 अगस्त (हि.स.)। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित भाजपा कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार (फॉर्च्यूनर) ने रविवार को बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई। मृतकों में एक महिला, एक युवती और एक बच्चा शामिल है। यह घटना शाम में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे उस पर सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गये और कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
इस हादसे के कारण हरमू रोड पर भारी जाम लग गया, इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा। इस दाैरान हरमू-अरगाेड़ा राेड पर वाहनाें की लंबी कतार लगी रही।
डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। एक महिला घायल है। कार को जब्त कर लिया गया है। चालक को पकड़ लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे