Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
जामताड़ा, 10 अगस्त (हि.स.)। झारखंड सरकार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक स्वर्गीय शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित करवाएगी। गुरुजी की आदमकद प्रतिमा जामताड़ा के चिरुडीह में लगवाई जाएगी और इसका नाम 'स्टैच्यू ऑफ स्ट्रगल' होगा।
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में इसकी जनकारी दी। उन्होंने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने चिरुडीह से ही महाजनों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका था। इसी दौरान 1975 में चिरुडीह कांड हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। यह मामला न्यायालय में चला, जिसमें गुरुजी को जेल भी जाना पड़ा, लेकिन बाद में उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया गया। इसी घटना के बाद वे (शिबू सोरेन) 'गुरुजी' के नाम से प्रसिद्ध हुए।
उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन का छह दिन पूर्व निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में हुआ। नेमरा गांव रामगढ़ जिला के गोला अंचल अंतर्गत है। स्वर्गीय शिबू सोरेन के पुत्र और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों अपने पैतृक गांव नेमरा में ही पिता का श्रद्धकर्म कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे