Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,10 अगस्त (हि.स)। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, गांधी नगर, जम्मू में श्री शनि देव (शिला) का स्थापना दिवस भव्य अनुष्ठानों और धार्मिक समारोहों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे गणेश और नवग्रह पूजा और हवन के साथ शुरू हुआ जिसके बाद त्रिशूल और हाथियों की पूजा हुई। इन सभी मूर्तियों का अभिषेक और शिंगार किया गया और प्रख्यात पंडितों और शास्त्रियों द्वारा आरती और पुराण आहुति दी गई। बाद में दोपहर एक बजे आम जनता के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें देर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
प्रधान पुजारी पं. अश्विनी कुमार शास्त्री ने शनि पूजा की विधियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिदेव की कुदृष्टि दुःख, नीरसता, आलस्य, असफलता, दरिद्रता, विलम्ब और अन्य प्रतिकूलताओं का कारण बनती है।
यह संपूर्ण कार्यक्रम पूर्व मंत्री एवं मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. गुलचैन सिंह चरक के मार्गदर्शन में और पुणे के देविंदर खवले द्वारा प्रायोजित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता