अनुसूचित जाति समिति विभिन्न मांगों को लेकर राज्य भर में देगी धरना
रांची, 10 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैठक का आयोजन मान्या पैलेस मोरहाबादी में रविवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजू राम और संचालन संतोष कुमार रजक ने किया। बैठक में पूर्व में हुई कार्यक्रम की सम
अनुसूचित जाति समन्वय समिति की बैठक में मौजूद लोग


रांची, 10 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैठक का आयोजन मान्या पैलेस मोरहाबादी में रविवार को किया गया।

बैठक की अध्यक्षता राजू राम और संचालन संतोष कुमार रजक ने किया।

बैठक में पूर्व में हुई कार्यक्रम की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुमार रजक, संतोष रजक, राजू राम, कमलेश राम, गोविंदा वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से कहा कि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति 15 अगस्त के बाद प्रमंडल स्तर पर कई मांगों को लेकर विचार करेगी। इनमें समन्वय समिति अनुसूचित जाति आयोग, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, सफाई कर्मचारी आयोग का गठन, जेपीएससी, महिला आयोग बोर्ड निगमों में अनुसूचित जाति समाज को संविधान के अनुरूप प्रतिनिधित्व मिलने और सामान कार्य के लिए समान वेतन देने, नए विधानसभा और हाईकोर्ट में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने सहित अन्य मांगों को लेकर महाधारणा का आयोजन किया जाएगा।

महाधरना के पहले चरण में बोकारो, जमशेदपुर, पलामू, लातेहार, चतरा, धनबाद, देवघर, गिरिडीह, दुमका चाईबासा में धरना दिया जाएगा जिसमें में अनुसूचित जाति समाज के सभी विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधि को बुलाया जाएगा। शीतकालीन सत्र में विधानसभा घेराव या दलित महाजुटान रैली निकलने का निर्णय लिया गया।

बैठक में वंशलोच राम, अशोक रजक, जगदीश दास, राजू रजक, दिलीप भुईयां, टूना रजक, जीवन राम, शिवजी राम, बिहारी राम, अर्चना मिर्धा, बजरंग रजक, संतोष रबी, गोविंदा वाल्मीकि, छोटू पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak