Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 10 अगस्त (हि.स.)। शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ओसिएनिक एक्जोटिका कराटे शाखा ने रविवार को प्रमाण पत्र सह मेडल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें हाल ही में आयोजित दो राज्य स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कराटेकारों को विभिन्न ग्रेड के बेल्ट, प्रमाण पत्र और बेस्ट कराटेकार पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, ब्लैक बेल्ट 5वीं डान, सेंसी रीतेश कुमार बॉबी तथा द्वितीय डान ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक सेंसी संदीप यादव ने, भारत के मुख्य प्रशिक्षक हांसी मानस सिन्हा के मार्गदर्शन में किया।
अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. लाला बिनोद प्रसाद, पूर्व आईएफएस आर.के. सिन्हा, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता आर.पी. सिंह, सेवानिवृत्त अभियंता आर.बी. शर्मा, माया प्रसाद और सुनैना रानी शर्मा ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
बेस्ट कराटेकार के रूप में आश्वि कपूर (ब्लू बेल्ट), श्रेया कुमारी, त्रिशिका, रेयांश ऋषभ एवं सबसे छोटे कराटेकार शिवांश शर्मा (ऑरेंज बेल्ट) को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेजल प्रिया, सनाया गुप्ता, शानवी शर्मा, श्रीजा सिन्हा, मायरा सिंह, अनमोल कुमारी को ऑरेंज बेल्ट और स्वास्तिका शर्मा, विवान शर्मा, ध्रुव, शिवांगी झा, मयंक राज, दिव्यांशी कुमारी, पेरीमला निहारिका, पेरीमला ओवी एवं दिव्यम मिश्रा को पीला बेल्ट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में कराटेकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। मौके पर कई गणमान्य अतिथि एवं अभिभावक मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar