प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की घोषणा करेंगे-सुरिंदर चौधरी राज्य
जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी (उपमुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर) और रतन लाल गुप्ता (प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जम्मू-कश्मीर को पूर
प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की घोषणा करेंगे-सुरिंदर चौधरी राज्य


जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी (उपमुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर) और रतन लाल गुप्ता (प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की घोषणा करने का पुरजोर आग्रह किया है।

जम्मू के ताली मोड़ बारी (बारी ब्राह्मण) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए । 5 अगस्त 2019 की घटनाओं को याद करते हुए सुरिंदर चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य से घटाकर दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख - में विभाजित करना मनमाने ढंग से और जम्मू-कश्मीर के लोगों से परामर्श किए बिना किया गया था। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 2019 के फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया।

माननीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा किया गया वादा कि उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा अब पूरा होना चाहिए सुरिंदर चौधरी ने कहा क्योंकि संसद के वर्तमान सत्र में इस संबंध में एक विधेयक पेश करके जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का यह सबसे उपयुक्त समय है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता