Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। भाजपा जम्मू कश्मीर के महामंत्री एवं पूर्व डिप्टी मेयर जम्मू बलदेव सिंह बिलावरिया ने भक्ति गीत सोना मैया दा द्वार है जारी किया। यह गीत माँ चंडी की महिमा को समर्पित है और इसे मधुर आवाज वाली गायिका मोनिका स्लाथिया ने गाया है जबकि भजन के बोल शिवानी टाक, लकी वर्मा ने म्यूजिक और रिदम म्यूजिक बार स्टूडियो में गाने को रिकॉर्ड किया गया है।
इस अवसर पर बिलावरिया ने कहा कि पूरी टीम इस बेहतरीन भजन गीत के लिए बधाई की पात्र है और मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि भक्ति गीत के माध्यम से माँ चंडी की शक्ति और करुणा का संदेश आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। सोना मैया दा द्वार है न केवल धार्मिक भावनाओं को जगाता है बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराई और आध्यात्मिकता को भी दर्शाता है।
बिलावरिया ने कहा कि माँ चंडी की भक्ति हमारे जीवन में शक्ति और साहस का स्रोत है। यह गीत सभी के लिए एक प्रेरणा का माध्यम बनेगा।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में देवी-देवताओं के भक्ति गीत हर धार्मिक अनुष्ठान या समारोह के दौरान बजाए जाते हैं चाहे वह जगराता, लंगर, सेवा, पूजा या अन्य धार्मिक अनुष्ठान हों।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता