Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। रविवार को कठुआ के स्थानीय किसानों ने खाद की हो रही कालाबजारी के विरोध में कृषि विभाग के खाद डीलरों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने खाद को पंजाब में महंगे दामों पर बेचकर कालाबजारी के आरोप लगाए हैं।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि हर बार किसान को ही प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वक्त उनकी फसल तैयार हो रही है और फसल को खाद की बहुत जरूरत है। लेकिन कृषि विभाग के खाद डीलर खाद को स्थानीय किसानों को ना देकर बल्कि जम्मू कश्मीर के सटे राज्य पंजाब के किसानों को उच्च दामों पर बेचकर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। वहीं रविवार को खाद डीलरों के पास किसानों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली, जिसमें पंजाब से भी कुछ किसान आए हुए थे। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद डीलर सिर्फ पंजाब के किसानों को महंगे दामों पर बेचकर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से प्रति बैग खाद की कीमत ढाई सौ से तीन सौ रूपेय तक निर्धारित की गई है जबकि डीलर पंजाब के किसानों को ऊंचे दामों पर बेचकर इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं जिसकी वजह से स्थानीय किसानों को खाद के लिए दरबदर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक तो पहले से ही किसान को कुदरत की मार झेलनी पड़ती है, ऊपर से सरकार द्वारा जो खाद उन्हें मुहैया करवाई जाती थी उसे भी डीलर महंगे दामों पर पंजाब के किसानों को बेचकर कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों ने डीसी कठुआ से मांग की है कि कृषि विभाग के अधीन जितने भी डीलर हैं उनकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और स्थानीय किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कीमतों पर ही खाद दी जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया