कठुआ के उपायुक्त ने महानपुर में पेडू नाले पर चल रहे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कियाः
कटुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त राजेश शर्मा ने आज महानपुर में पेडू नाले पर सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त के साथ कठुआ के अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता बि
कठुआ के उपायुक्त ने महानपुर में पेडू नाले पर चल रहे पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण कियाः


कटुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त राजेश शर्मा ने आज महानपुर में पेडू नाले पर सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उपायुक्त के साथ कठुआ के अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता बिलावर, तहसीलदार और महानपुर के खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थे।

इस दौरान उपायुक्त ने कार्यदायी संस्था को कार्य की गति तेज करने और 20 अगस्त, 2025 तक पुल का निर्माण पूरा करके उसे पूरी तरह चालू करने का निर्देश दिया।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि नवनिर्मित पुल से हल्के मोटर वाहनों की एकतरफा आवाजाही की अनुमति पहले ही दे दी गई है। भारी वाहनों के लिए एक डायवर्जन बनाया गया था हालाँकि हाल ही में हुई बारिश के कारण यह जलमग्न हो गया था। बीआरओ ने आश्वासन दिया कि वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए कीचड़ और मलबा हटाने के बाद डायवर्जन को बहाल कर दिया जाएगा।

डीसी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पुल के समय पर पूरा होने से कनेक्टिविटी में काफ़ी सुधार होगा लोगों और सामानों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी और व्यवधान से प्रभावित यात्रियों को ज़रूरी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि पेडू नाले पर बना पुल – महानपुर-बसोहली मार्ग पर यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क – हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता